
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आने वाले सैलानियों के लिए अब होम स्टे बुकिंग और भी आसान होने जा रही है। प्रदेश सरकार पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत होम स्टे की ऑनलाइन बुकिंग का लिंक जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस कदम से प्रदेश के लगभग 5,000 होम स्टे संचालकों को सुविधा मिलेगी और पर्यटकों को भी एक पारदर्शी, विश्वसनीय और सरल बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध होगा।
नई सुविधा के तहत वेबसाइट पर सभी पंजीकृत होम स्टे का पूरा विवरण—लोकेशन, किराया, उपलब्ध सुविधाएं और कमरे की तस्वीरें—एक ही जगह देखी जा सकेंगी। बुकिंग पूरी करने के बाद सैलानी अपनी यात्रा के अनुभव के आधार पर होम स्टे को स्टार रेटिंग भी दे सकेंगे। इससे सेवा के स्तर में सुधार की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।
पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने कहा कि यह सुविधा प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई गति देगी और पर्यटकों को होटलों के साथ-साथ होम स्टे का एक सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प प्रदान करेगी।















