Himachal : मंडी-कुल्लू हाईवे पर डयोड के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर, मची अफरा-तफरी

मंडी (हिमाचल प्रदेश): मंडी जिले के पंडोह क्षेत्र में डयोड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर लगातार हो रहे भूस्खलन और पहाड़ी से गिरते पत्थरों के चलते यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से ही पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है, जिससे हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

सुरक्षित स्थानों पर रुकने को मजबूर लोग

लगातार गिरते पत्थरों और मलबे के कारण लोग भयभीत हैं और सुरक्षित स्थानों पर रुकने को मजबूर हो गए हैं। पंडोह और उसके आसपास के क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

प्रशासन और एनएचएआई की टीमें मौके पर मौजूद

प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मार्ग को बहाल करने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, लगातार गिर रहे पत्थर और मलबे के कारण राहत और बहाली कार्य में बाधा आ रही है।

वाहनों को नौ मील और औट की ओर रोका गया

पंडोह पुलिस चौकी से एएसआई अनिल कटोच ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और वाहनों को नौ मील और औट की तरफ सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।

ये भी पढ़े – हैदराबाद से जबलपुर लाए गए रेसिंग घोड़ों की मौतों पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी स्टेटस रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…