
सिरमौर। सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) में हरिपुरधार के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में शिमला से सोलन जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। रेस्क्यू टीमों ने अब तक लगभग 30 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस पर कोहरा और सड़क पर फिसलन के कारण हादसा हुआ। स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं, वहीं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। संगड़ाह, राजगढ़ और नौहराधार से पुलिसकर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी भी नाहन से सीधे दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हैं।















