
Himachal : हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ाने के लिए 1,602 बिजली उपभोक्ता मित्रों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए बोर्ड प्रबंधन ने इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दी गई।
इन पदों पर चयनित कर्मियों को मासिक 10,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा और उनसे 6 घंटे की ड्यूटी ली जाएगी। भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। योग्यता के तौर पर दसवीं पास होना आवश्यक है तथा उम्मीदवारों के पास प्रदेश में पंजीकृत संस्थान से आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन/वायरमैन) का डिप्लोमा अनिवार्य होगा।
नूरपुर में चिकित्सकों की कमी जल्द दूर होगी — स्वास्थ्य मंत्री
नूरपुर के भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का द्वारा अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 115 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है और अल्ट्रासाउंड व एक्सरे जैसी सेवाएं भी दी जा रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। छह विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें चार डॉक्टरों ने अभी पदभार ग्रहण नहीं किया है। इसके अलावा प्रदेश में 232 चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए भर्ती आयोग को requisition भेज दिया गया है और पदों को विज्ञापित भी किया जा चुका है।













