
नाहन। हिमाचल-हरियाणा की सीमा पर हिमालयन ग्रुप ऑफ़ प्रोफेशनल इंस्टीटयूशंस परिसर के नजदीक बीती रात एक एक भीषण सड़क हादसे में हिमाचल के तीन युवकों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में घायल दाे व्यक्ति दो पीजीआई चंडीगढ़ में मौत व जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे हैं।
कालाअंब-सढ़ौरा मार्ग पर मंगलवार की देर रात पेट्रोल पंप के समीप शिलाई की एक कार ट्राले से टकरा गई। कार में सवार पांच लाेगाें में से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए है। दाेनाें घायलाें काे पीजीआई
चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान शिलाई इलाके के रहने वाले अनिकेत पुत्र जगत सिंह के रूप में हुई है। जबकि चंबा जिला से ताल्लुक रखने वाले मृतक युवकों की पहचान विशाल व अतुल के रूप में हुई है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही सढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रवीण और प्यार सिंह को तुरंत एम्बुलेंस से जगाधरी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रारंभिक जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि ये युवक कालाअंब में एक कंपनी में कार्यरत थे और किसी कार्यवश रात को कहीं जा रहे थे। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्राले से टकरा गई। हरियाणा की सढ़ौरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उधर, सढ़ौरा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है और दाेनाें दो घायलों को पीजीआई रैफर किया गया है।