हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की शीतकालीन विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा डेटशीट, नवंबर-दिसंबर में होंगी परीक्षाएं

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शीतकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड के अनुसार, तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र शिक्षा बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षाएं सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होंगी। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा का समय 10:00 बजे से निर्धारित है, लेकिन विद्यार्थियों को सुबह 9:45 बजे तक स्कूल पहुंचना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि आठवीं कक्षा के गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषयों के प्रश्नपत्र शिक्षा बोर्ड उपलब्ध नहीं करवाएगा। इन विषयों के प्रश्नपत्र संबंधित विद्यालय स्वयं तैयार करेंगे और परीक्षा का आयोजन करेंगे।

आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 27 नवंबर से शुरू होंगी, जबकि तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 1 दिसंबर से आरंभ होंगी।

तीसरी कक्षा की डेटशीट

तिथिविषय
1 दिसंबरगणित
3 दिसंबरअंग्रेजी
4 दिसंबरपर्यावरण शिक्षा
5 दिसंबरहिंदी

पांचवीं कक्षा की डेटशीट

तिथिविषय
1 दिसंबरअंग्रेजी
2 दिसंबरहिंदी
4 दिसंबरगणित
5 दिसंबरपर्यावरण शिक्षा

आठवीं कक्षा की डेटशीट

तिथिविषय
27 नवंबरअंग्रेजी
28 नवंबरहिंदी
29 नवंबरसामाजिक विज्ञान
1 दिसंबरगणित
2 दिसंबरलोक संस्कृति व योग
4 दिसंबरविज्ञान
5 दिसंबरसंस्कृत
6 दिसंबरकला / गृह विज्ञान / स्वर संगीत / वाद्य संगीत / पंजाबी / उर्दू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें