हिमाचल प्रदेश: आईजीएमसी शिमला में डॉक्टर ने की मारपीट, मरीज के नाक से निकला खून

शिमला। आईजीएमसी शिमला के श्वास रोग विभाग में मरीज अर्जुन के साथ चिकित्सक द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है। मारपीट में मरीज के नाक से खून निकल गया। परिजनों ने डॉक्टर की बर्खास्तगी की मांग करते हुए अस्पताल में हंगामा किया।

जानकारी के अनुसार, शिमला के कुपवी निवासी अर्जुन एक निजी अकादमी में पढ़ाते हैं और एंडोस्कॉपी करवाने आईजीएमसी आए थे। अस्पताल में आराम कर रहे मरीज के पास मास्क पहने एक डॉक्टर आए और allegedly बदतमीजी करने लगे। जब परिजनों ने बीच में बचाव किया तो डॉक्टर ने आपा खोते हुए मरीज पर हाथ उठाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर ने मरीज के मुंह और चेहरे पर मुक्के मारे।

घटना के बाद आईजीएमसी प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ितों को थाने ले गई। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि किस पक्ष की गलती है और कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े – उत्तराखंड में रील विवाद : भाजपा का हरीश रावत पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें