
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मंगलवार को न्यूजीलैंड के उच्च आयुक्त पैट्रिक जॉन राटा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेश और न्यूजीलैंड के बीच बागवानी क्षेत्र, विशेषकर सेब और नाशपाती की खेती में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश न्यूजीलैंड की उन्नत बागवानी तकनीकों, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और किसानों के प्रशिक्षण से बड़ा लाभ उठा सकता है। इस सहयोग से न केवल उत्पादन और गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि फसलोपरांत प्रबंधन और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी प्रदेश के उत्पाद खरे उतरेंगे।
सुक्खू ने कहा कि न्यूजीलैंड के विशेषज्ञ उच्च घनत्व बागवानी, कीट व रोग नियंत्रण, भंडारण और विपणन रणनीतियों में प्रदेश का मार्गदर्शन कर सकते हैं। इससे हिमाचल की बागवानी आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश सरकार सेब उत्पादकों की आर्थिकी सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल कार्टन व्यवस्था से बागवानों को बेहतर मूल्य मिल रहा है। न्यूजीलैंड की विशेषज्ञता के सहयोग से हिमाचल आधुनिक, सतत और जलवायु-अनुकूल तकनीकें अपनाकर बागवानी में नए युग की शुरुआत करेगा।
बैठक में बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी, सचिव बागवानी सी. पालरासू, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक बागवानी विनय सिंह, एनजीएपीआई की सीईओ कैरेन मोरिश, डॉ. डेविड मैंकटेलो, गैरी जोन्स और डेनिएला एडसेड भी मौजूद रहे।