पीएम दौरे से हिमाचल को बंधी विशेष राहत पैकेज की उम्मीद

धर्मशाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हिमाचल दौरे के चलते प्रदेश को हुए भारी नुकसान की एवज में विशेष राहत पैकेज की उम्मीद बंध गई है। गौर हो कि प्रधानमंत्री मोदी के 9 सितंबर को धर्मशाला पहुंचने का कार्यक्रम है। उधर प्रधानमंत्री के दौरे की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों को लेकर जुट गए हैं। वहीं, स्पेशल प्रोटेक्षन गार्ड एसपीजी की टीम ने धर्मशाला में पीएम के मूवमेंट वाले मुख्य स्थलों को अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें सर्किट हाऊस धर्मशाला को भी पीएम मोदी के लिए पूरी तरह से तैयार किया जा रहा है।

धर्मशाला पहुंचने पर पीएम मोदी सर्किट हाऊस चीलगाड़ी में दोपहर को कुछ समय के लिए रूक सकते हैं। जबकि गगल एयरपोर्ट में पीएम के हैलीकाफ्टर की लैंडिग के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। इस बाबत जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य अधिकारियों की रविवार को ही गगल एयरपोर्ट में भी अहम बैठक हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ सितंबर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री धर्मशाला में बैठक करेंगे। धर्मशाला में होने वाली बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री, पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, राज्य सभा सांसद इंदू गोस्वामी, सांसद हमीरपुर अनुराग ठाकुर, कांगड़ा-चंबा सांसद राजीव भारद्वाज, मुख्य सचिव सहित प्रदेश के विभिन्न विभागों के मुख्य अधिकारी मौजूद रहकर आपदा से संबंधित जानकारी सांझा करेंगे। वह प्रदेश भर में आपदा से हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत करवाएंगे। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी, कुल्लू व चंबा का हवाई सर्वेक्षण भी कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का आपदा से सबसे अधिक प्रभावित कुल्लू, मंडी और चंबा जिलों का दौरा करने की संभावना है।

पीएम दौरे से पूर्व नुकसान का जायजा लेने पंहुची केंद्रीय टीमें

प्रधानमंत्री के इस संभावित दौरे से पहले केंद्र की दो टीमें रविवार को प्रदेश के इन दोनों ही जिलों में नुकसान का आंकलन करने के लिए हिमाचल पहुंच गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ये टीमें तीन दिनों तक आपदा से सबसे अधिक प्रभावित इन दोनों जिलों का दौरा कर गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी।

प्रदेश में अभी तक 3959 करोड़ के नुकसान का आंकलन

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अभी तक राज्य में आपदा से 3959 करोड़ के नुकसान का आंकलन किया है। लेकिन राज्य में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है और प्रदेश के हर जिला में नुकसान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से नुकसान को लेकर केंद्र सरकार से विशेष राहत पैकेज की मांग की जा रही है।

विधानसभा सत्र में राज्य को घोषित किया गया है राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त प्रदेश

प्रदेश सरकार ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान हिमाचल में अभूतपूर्व आपदा की स्थिति को देखते हुए राज्य को राष्ट्रीय आपदा ग्रस्त प्रदेश घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया। यही नहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से पूरे हिमाचल को आपदा ग्रस्त घोषित कर दिया गया है।

उधर, डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे की प्रस्तावित दौरे की सूचना मिली है, इस संबंध में उचित व्यवस्था किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें