
शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की 10 सदस्यीय टीम का विदेश दौरा रद्द कर दिया गया है। मंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल को लंदन व फ्रांस जाने की योजना थी, जिसमें उनके बेटे कर्नल डॉ. संजय शांडिल भी शामिल थे।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार यह दौरा 2 से 11 अक्तूबर तक होना था, जिसमें प्रदेश के प्रमुख नीति निर्माता, प्रशासक और चिकित्सा पेशेवर शामिल थे। दौरे का उद्देश्य विदेशों में स्वास्थ्य क्षेत्र की उन्नत तकनीक और सर्वोत्तम प्रथाओं का अध्ययन कर उन्हें हिमाचल प्रदेश में लागू करना था।
सोशल मीडिया पर दौरे को लेकर उठी आलोचना के बाद मंत्री ने स्पष्ट किया कि वे फिलहाल विदेश यात्रा पर नहीं जा रहे हैं, लेकिन भविष्य में यह संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि सत्यापित तथ्यों के बिना किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य थे –
- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल
- विधायक ज्वालामुखी संजय रतन
- विधायक सुजानपुर कैप्टन रणजीत राणा
- सचिव (स्वास्थ्य) एम. सुधा देवी
- निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. गोपाल बेरी
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक प्रदीप ठाकुर
- हिमाचल प्रदेश चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दिव्यांशु सिंघल
- निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान डॉ. राकेश शर्मा
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनादि गुप्ता
- कर्नल डॉ. संजय शांडिल
मंत्री ने यह भी कहा कि उनके बेटे और बहू निजी खर्च पर विदेश यात्रा कर सकते थे। प्रतिनिधिमंडल का दौरा रद्द होने के बाद अब इसकी योजना फिलहाल स्थगित है।