हिमाचल में किसान-बागवानों का विधानसभा मार्च, सीएम ने दी मदद का आश्वासन

हिमाचल किसान सभा और सेब उत्पादक संघ द्वारा गुरुवार को विधानसभा मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च पुराना बस अड्डा स्थित पंचायत भवन से शुरू होकर चौड़ा मैदान के पास समाप्त हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान और बागवान अपने अधिकारों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे और जोरदार नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और किसानों-बागवानों की समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार किसानों और बागवानों के मुद्दों पर गंभीरता से विचार करेगी। सीएम सुक्खू ने कहा, “हमने बजट में जमीनों की निलामी रोकने का ऐलान किया है, और कानूनी मदद के लिए सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी। सड़कें, किसान और बागवान सरकार की प्राथमिकता में हैं।”

इस दौरान पूर्व विधायक राकेश सिंघा, पूर्व मेयर संजय चौहान, हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर, और सेब उत्पादक संघ के अध्यक्ष सोहन ठाकुर सहित कई अन्य किसान-बागवान उपस्थित थे।

मार्च का आयोजन मुख्य रूप से किसानों और बागवानों के हितों की रक्षा के लिए किया गया था, और इसमें उनकी लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें