हिमाचल : मंडी में फिर फटा बादल, बाढ़ में बह गए 4 पुल, कई खेत तबाह, इन जिलों में अलर्ट जारी

Mandi Cloudburst : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण पद्धर उपमंडल के सिल्हबुधाणी में बादल फटने से उपजाऊ जमीनें बह गईं। प्रशासनिक टीम रवाना हो गई है। सराज में भी बारिश से लोग सहमे हैं राहत कार्य प्रभावित हो रहा है। सिल्हबुधाणी पंचायत के कोरतंग गांव में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है जिसमें पुल और खेत तबाह हो गए हैं।

रविवार को सुबह से ही मंडी जिला में तेज बारिश आरंभ हो गई। इससे जहां राहत व बचाव कार्य प्रभावित हुए हैं, वहीं पद्धर उपमंडल की चौहारघाटी की ग्राम पंचायत सिल्हबुधाणी में बादल फटने से ग्रामीणों की उपजाऊ जमीनें बह गई। हालांकि, अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। प्रशासनिक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यहां बहते एक नाले में बाढ आ गई, इसके आस पास स्थित जमीन इसकी चपेट में आई है। मौके पर भेजी टीम के पहुंचने के बाद ही आगामी स्थिति का पता चलेगा। दूसरी ओर सराज में बारिश के कारण लोग फिर सहमे हुए हैं। प्रशासन की और से जारी अलर्ट के बाद देर रात तक लोग जागते रहे, रात करीब 2 बजे हल्की बारिश आरंभ हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…