
शिमला : जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा थाना क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेरवा से लगभग तीन किलोमीटर दूर दियांडली सड़क पर बोलेरो कैंपर (नंबर HP08A-2578) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान प्रज्वल उर्फ गोलू तंगडाईक (उम्र लगभग 28 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश तंगडाईक, निवासी गांव दियांडली, डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला और मनोज उर्फ जोंटी बनाईक (उम्र लगभग 27 वर्ष), पुत्र केदार सिंह बनाईक, निवासी गांव दियांडली, डाकघर व तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। दोनों युवक बोलेरो में सवार होकर देर रात घर की ओर लौट रहे थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत नेरवा पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने ग्रामीणों की मदद से खाई में गिरे शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरवा भेज दिया।
डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा ने सुबह पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहन में और कोई सवार न हो।
उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। नेरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।
इस बीच स्थानीय लोगों के अनुसार इस स्थान पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। दो युवाओं की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।