
धर्मशाला। धर्मशाला के तपोवन में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरू होगा। इसके लिए मंगलवार को सभी विधायक और अधिकारी धर्मशाला के लिए रवाना होंगे। सत्र के दौरान क्षेत्र में वीआईपी मूवमेंट बढ़ने के चलते सुरक्षा व्यवस्थाओं को कड़ा किया गया है। पुलिस जवान और अधिकारी सोमवार शाम से ही धर्मशाला पहुंचने लगे, जबकि मंगलवार को ड्यूटी ब्रीफिंग के बाद उन्हें निर्धारित सेक्टर्स में तैनात किया जाएगा।
शीत सत्र की तैयारियों को लेकर सोमवार को विभिन्न विभागों ने दिनभर तपोवन और आसपास के क्षेत्रों में मोर्चा संभाले रखा। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। मंगलवार को कांग्रेस और भाजपा विधायक दल धर्मशाला में अलग-अलग बैठकों के जरिए सदन में अपनी रणनीति तय करेंगे। कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि भाजपा विधायक दल की अगुवाई नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर करेंगे।
विधानसभा सचिवालय को इस सत्र के लिए विधायकों की ओर से 600 से अधिक प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं। शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक तपोवन में आयोजित किया जाएगा।















