
शिमला। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू हुए वर्षभर चलने वाले स्मरणोत्सव के तहत भाजपा की ओर से शिमला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग सिंह ठाकुर और सांसद सुरेश कश्यप मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गायन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने भाग लिया।
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा पांच गुटों में बंटी है। अनुराग ठाकुर ने कहा— “हम पांच पांडव हैं, जो कौरवों पर भारी पड़ेंगे।” उन्होंने साथ ही बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का भरोसा जताया और कहा कि भाजपा संगठनात्मक रूप से पूरी तरह एकजुट है।















