Himachal Accident : धर्मशाला में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, चार लोगों की मौत, 13 घायल

Himachal Accident : हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के जदरांगल गांव में एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की दुखद मौत हो गई और 13 घायल हो गए। वाहन में 29 लोग सवार थे जिनका इलाज टांडा में चल रहा है। यह हादसा क्षेत्र में शोक का माहौल लेकर आया है।

धर्मशाला के निकट योल पुलिस चौकी के अंतर्गत शुक्रवार सुबह लगभग 7:30 बजे जदरांगल के समीप इक्कू खड्ढ मोड़ पर एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग और आसपास के वाहन चालक तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।

वाहन में 25 लोग थे सवार

पुलिस के अनुसार, वाहन में 20 से 25 यात्री सवार थे। यह वाहन पंजाब के मोगा जिले से बताया जा रहा है। हादसे में मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Kishtwar Cloudburst : धराली के बाद किश्तवारा में आसमानी तबाही! 52 लोगों की मौत, 120 लोग घायल, 200 से ज्यादा लापता; पीड़िता बोली- ‘मैं कार में फंसी थी, मां बिजली के खंबे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल