अलवर में दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का मामला, रिमोट एक्सेस से कंप्यूटर संचालित होने का खुलासा

अलवर : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित दिल्ली पुलिस ड्राइवर भर्ती परीक्षा में अलवर में हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चितकानी स्थित एमआईटीआरसी कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर दूसरी पारी के दौरान एक परीक्षार्थी का कंप्यूटर सिस्टम रिमोट एक्सेस के जरिए संचालित होता पाया गया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो गए।

परीक्षा कक्ष में तैनात ऑब्जर्वर ने देखा कि अभ्यर्थी बिना माउस छुए अपने उत्तर कंप्यूटर पर भर रहे थे। जब ऑब्जर्वर ने माउस से हाथ हटाने को कहा, तो स्क्रीन पर सवालों के उत्तर स्वयं क्लिक होते नजर आए। जांच में पता चला कि कंप्यूटर को पहले ही हैक किया गया था और बाहर बैठा व्यक्ति रिमोट एक्सेस के जरिए उत्तर भर रहा था।

अलवर पुलिस ने इस मामले में बहरोड़ क्षेत्र के बड़ोद गांव निवासी सुरेंद्र सैनी को गिरफ्तार किया। सीओ ग्रामीण शिवानी शर्मा के अनुसार, सुरेंद्र सैनी परीक्षा पास कराने के लिए सात लाख रुपये की डील में शामिल था।

इस घटना ने एमआईटीआरसी परीक्षा केंद्र और एडिक्यूटी एजेंसी की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसएससी ने ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी एडिक्यूटी कंपनी को सौंपी थी।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया। यह अलवर में कंप्यूटर हैक कर बाहर से उत्तर डलवाने का पहला मामला बताया जा रहा है। पुलिस पूरे गिरोह और तकनीकी साजिश की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें