झांसी में तेज रफ्तार का कहर: कार और ऑटो की टक्कर में महिला की मौत, सात गंभीर

झांसी: जनपद के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में झांसी–खजुराहो नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बड़ागांव तिगैला के पास तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्री सड़क पर गिर पड़े।

इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को ऑटो से बाहर निकाला गया और तत्काल मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सात गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार व ऑटो को कब्जे में ले लिया। मृतक महिला की पहचान कर परिजनों को सूचित किया गया है।

पुलिस ने बताया कि कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

घटना के दौरान मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने मानवता की मिसाल पेश की। मौके पर एम्बुलेंस के समय से न पहुंचने के कारण उन्होंने घायल यात्रियों को निजी वाहन से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। दरोगा ने घायलों को अपनी गोद में उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें