
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के सिरी फोर्ट इलाके में अगस्त क्रांति मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, पंचशील फ्लाईओवर से एंड्रूज गंज की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दाहिने मोड़ पर मुड़ रही टैक्सी को जोरदार टक्कर मार दी। हालाकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, इस हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से टैक्सी में सवार तीनों लोगों को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतकों में एक की पहचान (46 ) वर्षीय टैक्सी चालक गिरजा कुमार भारद्वाज के रूप में हुई है। फिलहाल तीसरे घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की चश्मदीद ने बताया कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी। अचानक जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी थी, जिसके बाद टैक्सी कई फीट दूर जा गिरी थी। आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। बता दें कि पुलिस ने कार चालक (21) वर्षीय कृषांश कपूर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।














