तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी ट्रॉली में टक्कर, पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौके पर मौत

उरई मंडी से गेहूं बेचकर ट्रैक्टर ट्राली से ग्राम जहांगीपुर थाना सट्टी कानपुर देहात निवासी 29 वर्षीय अमित कुमार वापस घर जा रहा था। जैसे ही उसका ट्रैक्टर झांसी-कानपुर हाईवे पर छौंक गांव के पास पहुंचा तो शहर के मुहल्ला बघौरा निवासी बोलेरो चालक ने ट्राली में टक्कर मार दी। राहगीरों ने बताया कि बोलेरो काफी तेज रफ्तार से थी इसी से अनियंत्रित होकर टक्कर हो गई। उछलकर ट्रैक्टर चालक सड़क पर जा गिरा और उसके ऊपर से ट्रैक्टर का पिछले व ट्राली का पहिया चढ़कर निकल गया। घटना के बाद ट्रैक्टर खंदक में पलट गया। तेज रफ्तार बोलेरो भी खंभे से टकराकर रुक गई। बोलेरो चालक 58 वर्षीय कृष्ण कुमार पुत्र जियालाल व इनकी पत्नी 55 वर्षीय सावित्री, 26 वर्षीय पुत्र नीलेश, 30 वर्षीय प्रतिमा पत्नी सर्वेश, पुत्री 6 वर्षीय पर्निधि, 52 वर्षीय पार्वती पत्नी जसवंत, 40 वर्षीय किशोरी पत्नी कमलेश, 18 वर्षीय मोहिनी पुत्री नीलेश, 50 वर्षीय गुड्डी पत्नी राजेंद्र घायल हो गए। ट्रैक्टर व बोलेरो चालक को मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। जहां पर ट्रैक्टर चालक अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना के जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने मेडिकल कालेज में घायलों का हालचाल जाना।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें