
हरदोई । तेज रफ्तार बाइक सवार की सड़क पर हुई साइकिल सवार से जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गांव बलेहरा के मजरा टड़वा के रहने वाले राम सच्चे 28 वर्ष पुत्र चौधरी अपने रिश्तेदार प्यारेलाल 70 वर्ष पुत्र भूधर के साथ सोमवार दोपहर बांगरमऊ में एक तिलक समारोह में जा रहे थे।
बाइक चालक राम सच्चे जब मल्लावां राघौपुर रोड पर मोहब्बतपुर गांव के पास पहुंचे तभी अचानक बाइक सामने से आ रहे साइकिल सवार विपिन 35 वर्ष पुत्र महेश निवासी मोहब्बतपुर से जोरदार टक्कर हुई।
जिसमे बाइक पर बैठे प्यारेलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई व राम सच्चे और साइकिल सवार विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व परिवार को दी। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।