
चम्पावत में मां पूर्णागिरि मेले की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुई इस बैठक में मेले के सुचारु संचालन पर चर्चा हुई।
बैठक में सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, सफाई और अग्निशमन जैसी आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तार से मंथन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि मां पूर्णागिरि मेला इस वर्ष 27 फरवरी 2026 से शुरू होकर 15 जून 2026 तक चलेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक शटल टैक्सी सेवा संचालित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने जानकारी दी कि मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की दो एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेंगी। इसके अतिरिक्त, चिकित्सा शिविर स्थापित कर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत मेला क्षेत्र में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और पुलिस बल तैनात किया जाएगा। भंडारों के लिए स्थान चिन्हित कर मेला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमति दी जाएगी। अग्निशमन सुरक्षा के लिए प्रत्येक दुकान में अग्नि नियंत्रण यंत्र रखना अनिवार्य होगा।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, उपाध्यक्ष पुष्पा विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रमुख चंपावत अंचला बोहरा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी व दीपक रजवार, पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, पूर्व अध्यक्ष भुवन पाण्डे, अपर जिलाधिकारी कृष्ण नाथ गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, सीओ शिवराज सिंह राणा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कमलेश बिष्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि मोहन पलड़िया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।










