हाई कोर्ट: आरबीसीपी की स्थायी चुनाव चिह्न वाली याचिका खारिज

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न स्थायी रूप से आवंटित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। शुक्रवार को जस्टिस डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस याचिका को खारिज करने का आदेश दिया।

राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. एसआर शरण ने यह याचिका दायर की थी। याचिका में हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया था कि राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी ने बीस वर्षों से ज्यादा समय से दिल्ली और दूसरे राज्यों में कई चुनाव लड़ चुकी है। इन चुनावों में पार्टी सिलाई मशीन चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ती आई है।

याचिका में राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग से सिलाई मशीन चुनाव चिह्न स्थायी रूप से आवंटित करने और इस चुनाव चिह्न को दूसरी पार्टी को आवंटित न करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया कि इस चुनाव में निर्वाचन आयोग ने मनमाने तरीके से कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न देने से इनकार कर दिया और इस चुनाव चिह्न काे दूसरी पार्टी और उम्मीदवारों को आवंटित कर दिया।

राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी ने निर्वाचन आयोग के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच में चुनौती दी। सिंगल बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि चुनाव चिह्न का स्थायी रूप से आवंटन राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त पार्टी को किया जाता है। सिंगल बेंच ने सुब्रमण्यम स्वामी बनाम निर्वाचन आयोग के फैसले का जिक्र करते हुए याचिका को खारिज करने का आदेश दिया था। सिंगल बेंच के इसी आदेश को हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में चुनौती दी गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन