टेलीग्राफ एप पर धर्म छिपाकर युवती से प्रेम! फिर नशीली दवा खिलाकर किया दुष्कर्म, धर्मांतरण के नाम पर वसूले रुपये

लखनऊ। राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में लव जिहाद और धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। युवती की दोस्ती टेलीग्राम एप्प के माध्यम से एक विशेष समुदाय युवक से हो गई, युवक ने एप्प पर अपना धर्म और समुदाय बदलकर हिंदू बन अपना प्रोफाइल अपडेट किया आरोपित ने युवती को बीमारी दौरान एक परिचित अस्पताल ले गया और वहीं से नशीली गोली ला युवती को खिला बेहोशी हालत में दुष्कर्म भी किया और वीडियो बनाया जिसके दम पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने लगा और युवती से हजारों रुपए ऐंठ लिए इस बात की जानकारी होने पर परिजनों ने अपने परिचितों के साथ आरोपित को शनिवार शाम चारबाग क्षेत्र से पकड़ आशियाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपित को कस्टडी में ले विधिक कार्यवाही में जुटी है। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि युवती के अनुसार फरवरी माह में उसकी दोस्ती एप्प के माध्यम से प्रिंस राठौर उर्फ ख्वाजा निवासी राजाजीपुरम से हुई थी जबकि आरोपित युवक टेलीग्राम एप्प पर अपना असली नाम व धर्म जाती परिवर्तित कर अपना प्रोफाइल अपडेट किया था युवक असली नाम अयोध्या रुदौली निवासी शमशुज्जमा है जिसे आरोपित ने छुपाया था।

युवती की माने तो दोस्ती प्रेम में बदल गया आरोपित ने बीते 2 मई को उसकी तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए अपने परिचित डाक्टर अब्दुल फैज के पास ले गया और दवाइयां दिलाई। वह दवा खाकर बेहोश हो गई थी जिसका लाभ उठा आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया।

इस वीडियो के द्वारा युवती पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगा और तीस हजार रुपए युवती से ले लिए आरोप है कि आरोपित वीडियो डिलीट करने के नाम पर 70 हजार रुपए की और मांग करने लगा। मामले में युवती का बयान के आधार पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें