
देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत में अब इजाफा कर दिया गया है। कंपनी ने इस लोकप्रिय बाइक के 2025 मॉडल्स को नए अपडेट्स के साथ बाजार में उतारा है। माइलेज के लिए मशहूर इस बाइक की कीमत में 1,750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹77,176 थी, जो अब बढ़कर ₹78,926 हो गई है।
क्यों बढ़ी कीमत?
हीरो स्प्लेंडर प्लस को अब OBD 2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपडेट किया गया है। हालांकि इंजन या फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन नए उत्सर्जन मानकों को शामिल करने की वजह से इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई है। बाइक का डिजाइन और लुक पहले जैसा ही रखा गया है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस की परफॉर्मेंस
इस बाइक में 97.2cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर OHC इंजन मिलता है, जो 8,000 rpm पर 5.9 kW की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है, जो इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।
माइलेज और फ्यूल टैंक
स्प्लेंडर प्लस 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसका फ्यूल टैंक 9.8 लीटर का है, जिससे फुल टैंक में यह बाइक करीब 686 किलोमीटर तक चल सकती है। यही कारण है कि ये बाइक कम बजट में माइलेज के लिहाज से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
फीचर्स और वेरिएंट्स
इस बाइक में डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। सभी वेरिएंट्स में ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। नए अपडेट के बाद हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमतें अब ₹78,926 से शुरू होकर ₹85,501 तक जाती हैं।