जून में टू-व्हीलर की बादशाह निकली हीरो स्प्लेंडर, बिक्री में सबको पछाड़ा

नई दिल्ली : भारतीय टू-व्हीलर बाजार में जून 2025 के बिक्री आंकड़े सामने आ गए हैं, जिनसे यह साफ हो गया है कि देश में अब भी किफायती और भरोसेमंद मोटरसाइकिलों की मांग सबसे अधिक है। बिक्री के इन आंकड़ों में हीरो मोटोकॉर्प की बादशाहत साफ देखने को मिली, खासतौर पर कंपनी की लोकप्रिय बाइक हीरो स्प्लेंडर ने एक बार फिर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल का ताज अपने नाम कर लिया है।

टॉप-10 में हीरो की पकड़ मजबूत

जून महीने में देशभर में जिन 10 मोटरसाइकिलों की सबसे ज्यादा बिक्री हुई, उनमें हीरो की कई बाइक्स शामिल रहीं। स्प्लेंडर के अलावा HF डीलक्स जैसी बाइक्स भी टॉप लिस्ट में रही, जिससे यह साफ होता है कि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में हीरो की बाइक्स की पकड़ मजबूत बनी हुई है।

हर सेगमेंट में स्प्लेंडर की मांग

हीरो स्प्लेंडर लंबे समय से देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है। कम कीमत, बढ़िया माइलेज, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और कम मेंटेनेंस कॉस्ट के कारण यह बाइक आम ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। यही वजह है कि हर महीने यह बाइक बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाती है।

अन्य कंपनियों की स्थिति

हालांकि टॉप-10 लिस्ट में होंडा, टीवीएस और बजाज की कुछ लोकप्रिय बाइक्स ने भी अपनी जगह बनाई, लेकिन बिक्री के आंकड़ों में हीरो का दबदबा स्पष्ट नजर आया। होंडा की शाइन, बजाज की पल्सर और टीवीएस की अपाचे जैसी बाइक्स ने भी जून में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे स्प्लेंडर को पछाड़ नहीं सकीं।

हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय बाजार की सबसे पसंदीदा मोटरसाइकिल है। लगातार मजबूत बिक्री आंकड़े यह दर्शाते हैं कि कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को बखूबी समझती है और उसी के अनुसार प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप