हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की पावरफुल मोटरसाइकिल मेवरिक 44

हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में अपनी सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल मेवरिक 44 लॉन्च करते हुए हीरो मेवरिक 440 की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। हीरो मेवरिक 440 के कुल 3 वेरिएंट्स है। जिसकी प्राइस 1.99 लाख रुपये रखी गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने 14 फरवरी 2024 को वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी सबसे पावरफुल और महंगी मोटरसाइकल को लॉन्च किया। जिनमें बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 199,000 रुपये, मिड वेरिएंट की 214,000 रुपये और टॉप वेरिएंट की प्राइस 224,000 रुपये राखी गई हैं।

हीरो मेवरिक 44 पावर और फीचर्स

हीरो मेवरिक 44 में इलेक्ट्रोनिक फ्यूल इंजेक्शन से लैस 440 सीसी का एयर एंड ऑयल कूल्ड 2V सिंगल सिलिंडर TorqX इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 36 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। खूबियों की बात करें को हीरो मेवरिक 440 में नैविगेशन डिस्प्ले से लैस डिजिटल स्पीडोमीटर, स्मार्ट फोन फीचर्स, इनकमिंग कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, ई-सिम बेस्ड कनेक्टिविटी, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और प्रीलोडेड 7 स्टेु ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर और हाई परफॉर्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई फीचर्स दी गयी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें