ट्रेन से गिरने पर कटकर अलग-थलग पड़े थे पैर… दर्द भुलाकर फूलमाला पूछ रही थी- पापा ठीक हो? कलेजा चीर देगी ये घटना


UP : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दर्दनाक हादसे ने सभी का कलेजा चीर दिया। सिपाही भर्ती परीक्षा से लौट रही हाथरस की छात्रा ट्रेन से गिर गई, जिससे छात्रा के दोनों पैर कट गए। बेटी को ट्रेन से गिरता देख पिता भी उसे बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए और वह भी घायल हो गए।

21 साल की फूलमाला ट्रेन से गिरकर दोनों पैर कट गए। पैर अलग-अलग पड़े थे, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। वह रेलवे लाइन के किनारे बैठी मदद का इंतजार कर रही थी। जैसे ही बेटी गिरी, उसके पिता रमेश चंद्र ने भी चलती ट्रेन से कूद गए। वह भी घायल हो गए।

फूलमाला अपना दर्द भूलकर वह बार-बार पिता का हाल पूछ रही थी। जब उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज लाया गया, तो वह भी अपने दोनों पैर खो चुकी थी। वह लहूलुहान थी, फिर भी डॉक्टरों से कह रही थी, “पहले मेरे पिता का इलाज कर दो।”

फूलमाला गांव सिकंदरपुर की रहने वाली है। उसके पिता किसान हैं। उसने पिछले साल ही स्नातक किया था। दो महीने पहले रेलवे में सिपाही की भर्ती के लिए आवेदन किया था। 15 अक्टूबर को परीक्षा देने के बाद, वह अपने पिता के साथ दादरी गई थी।

परीक्षा खत्म होने के बाद, वे दोनों स्पेशल ट्रेन में सवार हुए। अचानक, फूलमाला का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गई। पिता भी उसे बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए। गिरते ही, उसके दोनों पैर कट गए। फिर भी, उसने हिम्मत नहीं हारी। वह ट्रैक पर बैठ गई।

पिता जल्दी ही वहां पहुंच गए। दोनों घायल थे। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताया कि एक पैर पूरी तरह कट गया है, दूसरा बहुत जख्मी है।

घटना के दौरान, आरपीएफ के अधिकारी ने कहा कि फूलमाला अपने पिता को देख कर दर्द भूल गई। वह बार-बार कह रही थी, “पिता जी को जल्दी ठीक करो।” फूलमाला का इलाज अभी चल रहा है।

यह भी पढ़े : Gujarat Cabinet : गुजरात में भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल ने ली शपथ, हर्ष सांघवी समेत ये विधायक बने मंत्री 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें