कैंसर पर ‘स्ट्राइक’ के लिए उमड़ पड़े मददगार….

और तेज होगी बीपीएमएस
की कैंसर उन्मूलन मुहिम

नई दिल्ली। भिवानी परिवार मैत्री संघ के कैंसर केयर ग्रुप द्वारा रोहिणी में आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘कैंसर के योद्धा’ में कैंसर पर ‘स्ट्राइक’ और जरूरतमंद कैंसर रोगियों के लिए दानवीर इस तरह उमड़े कि मिसाल बन गए। हर जरूरतमंद मरीज आर्थिक मदद देने के लिए कैंसर केयर ग्रुप ने जैसे ही अपील की, देखते ही देखते गरीब मरीजों के मददगारों का तांता लग गया। सौ से अधिक मरीजों की सहायता करने वाली ‘मददगार सेना’ खड़ी हो गई। एक उद्योगपति ने अकेले ही 50 मरीजों की मदद की घोषणा की। इस घोषणा पर बहुत देर तक जोरदार तालियां बजती रहीं।
उल्लेखनीय है कि कैंसर के हर जरूरतमंद मरीज को बीपीएमएस के कैंसर केयर ग्रुप की ओर से 50 हजार रुपये की नकद सहायता अस्पताल के माध्यम से दी जाती है।
‘कैंसर के योद्धा’ कार्यक्रम के दौरान कैंसर केयर ग्रुप की ओर से 14500 रुपये के प्रिवेंटिव चेकअप कूपन भी निःशुल्क वितरित किए गए।

कैंसर केयर ग्रुप की सचिव मीनाक्षी गर्ग ने बताया कि
राजीव गांधी कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के अनुभवी चिकित्सकों ने कार्यक्रम में अपनी प्रेजेंटेशन और संबोधन से कैंसर के इलाज व बीमारी बचाव के लिए अनेक अहम उपाय बताए। बीमारी से डरना नहीं, उसे मार भगाना है। मरीज और उनके परिजन ‘पैनिक’ न हों। चिकित्सकों का यह संदेश भी था-‘आलवेज थिंक पाजिटिव, बी पाजिटिव’। बीमारी और उपचार के दौरान स्वयं को ‘बेचारा सिंड्रोम’ से बचा कर रखें।
चिकित्सकों ने बताया कि कैंसर का अटैक होते ही रोगी तीन तरह के ‘ट्रामा’ की चपेट में आ जाता है-फिजिकल , मेंटल और फाइनेंशियल ट्रामा। ट्रामा की स्थिति को टालने का काम चिकित्सकों, परिजनों और मददगारों का है।
कैंसर के खिलाफ जंग में सहयोग देने वालों का कार्यक्रम में भव्य अभिनंदन किया गया। मीनाक्षी गर्ग ने घोषणा की कि कैंसर के खिलाफ मुहिम को उनकी संस्था और तेज करने जा रही है। इस साल और अधिक मरीजों को आर्थिक मदद देने का लक्ष्य रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि कैंसर केयर ग्रुप में सचिव मीनाक्षी गर्ग के साथ महेंद्र तायल, रविन्द्र कनोडिया,नीलमणि राजू चांदगोठिया (गीता प्रेस गोरखपुर), विपिन भगेरिया व अन्य शामिल हैं।

हास्य कवि सम्मेलन भी

कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हास्य कवि सम्मेलन का था । भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय कवि राजेश चेतन, खाकी के साथ काव्य के कैनवास के चमकते सितारे राजेन्द्र कलकल (एसीपी, दिल्ली पुलिस हैडक्वार्टर), हास्य कविता व मिमिक्री के ख्याति प्राप्त हस्ताक्षर दीपक सैनी, अपनी काव्य प्रतिभा से श्रोताओं को भावनाओं में बहा कर ले जाने वाली जानी मानी
कवयित्री बलजीत कौर और पुलिस अधिकारी प्रभांशु ने संक्षिप्त प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर किया, हास्य रस में डुबोया और राष्ट्र प्रेम व सनातन भारत की भावना से सराबोर किया।

इस अवसर पर उपस्थित क्षेत्रीय विधायक करनैल सिंह ने घोषणा की कि भिवानी परिवार मैत्री संघ की मांग पर मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग और तीमारदारों के वास्ते धर्मशाला के लिए जमीन की व्यवस्था छह माह में करवाने की पूरी कोशिश करेंगे।

कार्यक्रम में प्रमोद माहेश्वरी, अशोक अग्रवाल,डीएस नेगी(सीईओ),डा.एसके रावल,डा. एके दीवान, डा. दिनेश भुरानी, डा. संदीप,डा.नरेंद्र अग्रवाल, डा. पंकज गोयल, डा. अंजलि के पाहुजा, डा पीके झा,
डा. विश्वाक चंधर , सुषमा कौशल, व्यवसायी सचिन जैन, सुनीति जैन, विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कैंसर केयर ग्रुप का सफर

  • 2018 में छह पेशेंट्स के साथ महेंद्र तायल, मीनाक्षी गर्ग व अन्य ने डा. दिनेश पुरानी के नेतृत्व में कैंसर के खिलाफ जंग की शुरुआत हुई।
  • अब तक 43 कैंप आयोजित हो चुके
  • हर साल 70 से कैंसर अधिक मरीजों का राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में इलाज
  • अब तक 600 से अधिक मरीजों की आर्थिक मदद की गई
  • एक हजार से अधिक मरीजों को राजीव गांधी अस्पताल में दिखाया गया।
  • 250 बच्चों को एचपीवी वैक्सीन दिलाई गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आईएसआई के लिए जासूसी करने वाला रामपुर का शहजाद गिरफ्तार दिल्ली – बिहार और राजस्थान में लू का अलर्ट एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े