
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। यातायात माह के तहत शुक्रवार को सीओ प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय फोर्स के साथ गोविन्दासपुर चौराहे पर यातायात अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने निःशुल्क हेलमेट वितरित किए और वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए।
सीओ प्रतिमा वर्मा और थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने यातायात अभियान के दौरान 60 हेलमेट महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों में वितरित किए। उन्होंने हेलमेट पहने मिले बाइक सवारों का सम्मान किया और उन्हें माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट के उपयोग को जीवन रक्षा का अनिवार्य उपाय बताते हुए लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। साथ ही अभियान के तहत दो हज़ार वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए।सीओ प्रतिमा वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है। कृपया नशे में ड्राइविंग न करें, हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं और मोबाइल फोन का उपयोग करने से बचें। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं।थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित रखना। हम हेलमेट और रिफ्लेक्टर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।स्थानीय नागरिकों ने मुंगराबादशाहपुर पुलिस की इन पहलों को सड़क सुरक्षा के लिए बेहद प्रभावी बताया और इसकी सराहना की।इस अवसर पर सीओ प्रतिमा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक महेश राव, उपनिरीक्षक सुनील यादव, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र तिवारी,हेड कांस्टेबल रामचंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह,हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल दिनेश सोनकर, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल अमित यादव महिला आरक्षी सोनम सिंह व कांस्टेबल जितेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।











