‘हेल्लो, पुलिस?’ प्रेमिका बोली- ‘आईये मैंने सिलबट्टे से कूचकर बॉयफ्रेंड की हत्या की है’

Bihar : पटना में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की सिलबट्टे से कूच- कूच कर हत्या कर दी है। घटना के बाद उसने ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयांटाड़ की है, जहां आरोपी प्रेमिका पुलिस की हिरासत में है। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

कंकड़बाग थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि लड़की पिछले पांच साल से अपने प्रेमी मुरारी के साथ लिव इन में रह रही थी। मुरारी लगभग चार साल से शादी का झांसा दे रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

शादी की बात पर मुरारी ने टालमटोल किया, जिससे मामला बिगड़ गया। शुक्रवार रात जब लड़की ने शादी का दबाव डाला, तो मुरारी ने इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में तकरार हुई, जो शांत हो गई। लेकिन देर रात जब मुरारी सो रहा था, तो आरोपी लड़की ने सिलबट्टे से उसकी हत्या कर दी।

आरोपी महिला पहले से शादीशुदा थी और उसके पति से विवाद के कारण अलग रह रही है। उसकी एक बेटी भी है।

मुरारी का शव मिलने के बाद उसके भाई और पूर्व वार्ड पार्षद मनोज यादव ने आरोप लगाया कि आरोपी महिला मुरारी का जमीन व रुपये हड़पना चाहती थी। मुरारी मसौढ़ी में जमीन खरीदने का प्लान कर रहा था और हाल ही में उसकी बहन से एक लाख रुपये भी लिए गए थे।

मनोज यादव का आरोप है कि आरोपी महिला ने मुरारी को भोजन में नींद की गोली देकर पहले उसे बेहोश किया, फिर उसकी हत्या कर दी।

यह मामला प्रेम संबंध, जमीन की लालच और पारिवारिक विवाद के जटिल समीकरण को उजागर करता है, जिसकी पुलिस जांच जारी है।

यह भी पढ़े : India vs Pakistan Asia Cup Final : यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें