
देहरादून : दो दिन बाद मौसम साफ होने पर उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित हर्षिल क्षेत्र में हेली सेवा शुरू की गई। मंगलवार को एमआई-17 हेलीकॉप्टर से प्रभावित क्षेत्रों में रसद सामग्री भेजी गई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू भी किया गया।
ककोडा गाड में जलस्तर बढ़ा, मुहाने पर दिखा ग्लेशियर
बीते रविवार को हर्षिल से बहने वाली ककोडा गाड नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था। इस दौरान नदी के मुहाने पर एक ग्लेशियर दिखाई दिया।
प्रशासन ने की जांच
वन विभाग की सूचना पर जिलाधिकारी ने एसडीआरएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर भेजा। टीम ने निरीक्षण किया, जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति पर राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों का दावा
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह ग्लेशियर पहले से ही वहां दिखाई देता रहा है। फिर भी एहतियात के तौर पर सभी नदी-नालों की लगातार निगरानी की जा रही है।