
शिमला। हिमाचल प्रदेश में हेली टैक्सी सेवा जल्द शुरू होने जा रही है। इसके लिए हेरिटेज एविएशन और पवन हंस लिमिटेड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हेरिटेज एविएशन शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से भुंतर और रिकांगपिओ रूट पर उड़ान भरेगी, जबकि पवन हंस लिमिटेड चंडीगढ़-शिमला-मनाली और शिमला-रिकांगपिओ रूट पर सेवाएं देगी। यह सेवाएं केंद्रीय सरकार की योजना “उड़ान” के तहत शुरू की जा रही हैं, जिसमें संचालन का 80% खर्च केंद्र और 20% खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
हेरिटेज एविएशन शिमला से किन्नौर रूट पर हफ्ते में सात दिन और पवन हंस लिमिटेड हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी। शिमला-भुंतर के लिए रोजाना दो उड़ानें चलेंगी, जिनका किराया प्रति व्यक्ति 3500 रुपये रहेगा, जबकि शिमला-रिकांगपिओ रूट पर रोजाना एक उड़ान होगी, किराया 4000 रुपये तय किया गया है। पवन हंस की उड़ानों का किराया अभी तय नहीं हुआ है।
हेरिटेज एविएशन ने शिमला-रिकांगपिओ और शिमला-भुंतर रूट पर सेवाएं शुरू करने के सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। पवन हंस लिमिटेड की औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं। सेवाओं का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मिलने के बाद संजौली हेलीपोर्ट पर आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन की तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है।
इन हेली टैक्सी सेवाओं के शुरू होने से न केवल यात्रियों को तेज और सुरक्षित सफर मिलेगा, बल्कि शिमला और किन्नौर जैसे दूरदराज के इलाकों की कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।















