
2026 में MG Hector का नया अवतार भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है। इस नए मॉडल में डिजाइन और फीचर्स के स्तर पर कई आकर्षक बदलाव किए जाएंगे, जबकि इंजन पहले जैसा ही रहेगा। नई Hector को ज्यादा मॉडर्न लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया जा रहा है, जिससे यह सीधे तौर पर Hyundai Creta जैसी एसयूवी को कड़ी टक्कर दे सके। MG Motor India की यह SUV 2019 से लगातार कंपनी की बेस्टसेलर रही है, और अब इसका अपडेटेड मॉडल ग्राहकों का ध्यान और ज्यादा खींचने की तैयारी में है।
2026 Hector का नया डिज़ाइन कैसा होगा?
2023 में Hector का फेसलिफ्ट लॉन्च हुआ था और 2026 का अपडेट उसी प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ाया जाएगा। इस बार SUV के डिजाइन में हल्के लेकिन बेहद प्रभावशाली बदलाव देखने को मिलेंगे। नई Hector में बड़ी और प्रीमियम लुक वाली ग्रिल दी जाएगी, जबकि फ्रंट बंपर को अधिक मस्कुलर डिजाइन मिलेगा। पतले LED हेडलैम्प्स पहले की तरह इसके सिग्नेचर डिजाइन का हिस्सा बने रहेंगे। पीछे की तरफ भी नया बंपर लगाया जाएगा, जिससे रियर लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न होगा। सबसे चर्चित बदलाव इसके नए 19-इंच अलॉय व्हील्स होंगे, जो SUV को एक दमदार रोड प्रेजेंस देंगे।
फीचर्स ज्यादातर पहले जैसे, लेकिन तकनीक होगी अपग्रेड
Hector को हमेशा फीचर-लोडेड SUV माना जाता है, इसलिए इसके प्रमुख फीचर्स लगभग वही रखे जाएंगे। हालांकि, इस बार कुछ नए एडवांस फीचर्स जोड़ने की उम्मीद है—जैसे रियर सीट वेंटिलेशन का विकल्प। साथ ही इसके बड़े वर्टिकल टचस्क्रीन में नया इंटरफेस मिलेगा, जिससे इसका इस्तेमाल और आसान हो जाएगा। पैनोरामिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर और इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी जारी रहेंगे। MG की i-SMART टेक्नोलॉजी गाड़ी को और स्मार्ट बनाएगी, जहां यूजर मोबाइल से ही कई फंक्शन कंट्रोल कर सकेगा।
इंजन में बदलाव की उम्मीद कम
चूंकि यह सिर्फ एक फेसलिफ्ट मॉडल है, इसलिए इंजन में बड़े बदलाव नहीं किए जाएंगे। 2026 MG Hector पहले की तरह दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध रहेगी—1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 141 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क देता है, और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन, जो 167 bhp पावर के साथ 350 Nm टॉर्क पैदा करता है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और CVT दोनों गियरबॉक्स मिलेंगे, जबकि डीजल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।















