पीएम मोदी के आगमन से पहले समागम स्थल पर जोरदार तैयारियां

कुरुक्षेत्र (हरियाणा) : गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर और इंदबड़ी की लगभग 170 एकड़ भूमि पर आयोजित होने वाला गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी समागम विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए यहां व्यापक तैयारी की जा रही है। समागम स्थल को पंजाब के रूपनगर स्थित पवित्र गुरुघर आनंदपुर साहिब की तर्ज पर सजाया जा रहा है, ताकि संगत को प्रवेश करते ही गुरुघर जैसा आध्यात्मिक अनुभव मिल सके।

आनंदपुर साहिब वह स्थान है जहां श्री गुरु तेग बहादुर जी और श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने लंबे समय तक निवास किया था और यहीं 1699 में गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। यही वजह है कि समागम स्थल को भी उसी पवित्र स्वरूप में तैयार किया जा रहा है। एचएसजीएमसी प्रधान जगदीश सिंह झींडा के अनुसार, संगत को यहां पूर्णत: गुरुघर जैसा माहौल महसूस होगा।

वॉटर बॉडी से होकर समागम स्थल में प्रवेश
नेशनल हाईवे 152डी की तरफ से वाहनों की आवाजाही होगी। पार्किंग से ही प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है, जिसके बाद संगत एक विशेष वॉटर बॉडी से गुजरते हुए मुख्य समागम स्थल में पहुंचेगी। स्थल के दोनों ओर विशाल लंगर हॉल भी बनाए जा रहे हैं।

मुख्य पंडाल से लगभग 150 मीटर की दूरी पर तीन हेलिपैड का निर्माण शुरू हो चुका है, जिन्हें पिहोवा रोड, ज्योतिसर गांव मार्ग और मुख्य पंडाल से जोड़ने के लिए सड़कें तैयार की जा रही हैं। इंदबड़ी से मुख्य पंडाल तक अलग सड़क भी बनाई जा रही है।

प्रदर्शनी में दिखेगा गुरु तेग बहादुर जी का पूरा जीवन और संघर्ष
मुख्य पंडाल के पास 30×60 मीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी तैयार की जा रही है, जिसमें गुरु तेग बहादुर जी और उनके परिवार के जीवन, सिद्धांत और बलिदान को चित्रों और विवरण के माध्यम से दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी का 50% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है।

सुरक्षा प्रबंधन के लिए 100 से अधिक हट तैयार
कार्यक्रम परिसर में सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों के लिए 100 से ज्यादा हट बनाए गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम और बिजली सप्लाई यूनिट भी तेजी से विकसित किए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें