पीलीभीत में तेज आंधी और बारिश का कहर: टीनशेड गिरने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल

  • घायलों ने अस्पताल में बिताई रात, बाल-बाल बचा परिवार

पूरनपुर, पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव ढका जमीमा में बुधवार की रात अचानक आई तेज आंधी और मूसलधार बारिश ने अफरा-तफरी मचा दी। इसी दौरान एक मकान का टीनशेड भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ईंटों की चपेट में आया परिवार –

ढका जमीमा गांव निवासी मेराज हसन अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था। तभी पड़ोसी के टीनशेड पर रखी ईंटें तेज हवा में उड़कर मेराज के मकान पर गिर गईं। इससे वहां लगा टीनशेड भी टूटकर नीचे आ गिरा। हादसे में मेराज की पत्नी नाजरीन, बेटे अरसद और अजमल, और उसकी साली चांदनी घायल हो गईं।

रातभर चला इलाज, हालात स्थिर –

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को देर रात अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चारों का इलाज रातभर चलता रहा। डॉक्टरों के मुताबिक सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।

बड़ा हादसा टला –

गनीमत रही कि हादसा और गंभीर नहीं हुआ, वरना जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर