
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। 20 से अधिक जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न है। शुक्रवार की भोर से ही तेज बारिश के चलते लखनऊ में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
लखनऊ में देर रात से लगातार हो रही बारिश
वहीं, जौनपुर में भी स्कूल में छुट्टी की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पूरे दिन बारिश हुई। शाम को कुछ घंटे के लिए बारिश रुकी, लेकिन देर रात से फिर से बारिश शुरू हुई जो लगातार जारी है। कभी धीमी तो कभी तेज बारिश हो रही है।
यूपी के इन जिलों में कक्षा-8 तक स्कूल बंद
बारिश को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। अमेठी सुलतानपुर जैसे जिलों में भी तेज हवाओं और गरज चमक के साथ भारी बारिश हो रही है। जौनपुर में तेज बारिश की वजह से शहर में यातायात बाधित है। जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े : सहारनपुर : शेखुपुर में भरभराकर गिरा कच्चा मकान, किशोर की मलबे में दबने से मौत, 6 लोग घायल