दिल्ली-एनसीआर में रात से हो रही भारी बारिश, एमपी में बाढ़ से लोग परेशान, केदारनाथ यात्रा स्थगित

Delhi-NCR Rain : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए 31 जुलाई को भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। पड़ोसी राज्य हरियाणा के लिए भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले एक से दो घंटों में दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में “तेज से बहुत तेज बारिश” होने की संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

एमपी में बाढ़ से बिगड़े हालात

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुना के बाद अब शिवपुरी में भी सेना को बचाव अभियान के लिए बुलाया गया है। ग्वालियर-चंबल अंचल में चंबल और सिंध नदियां उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में खतरा बढ़ गया है।

दमोह जिले में लगभग 24 गाँव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, और करीब 500 मकानों को नुकसान पहुँचा है। भोपाल अंचल में पिछले दो दिनों की बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जहाँ 12 लोगों की जान चली गई है और करोड़ों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। प्रशासन और बचाव दल लगातार राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़े : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल