मप्र के इंदौर संभाग में आज तेज बारिश का अलर्ट, प्रदेश के कई जिलों के रात के तापमान में आयी गिरावट

  • कई जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में अब बदलाव दिखने लगा है। बारिश की गतिविधयों के बीच प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। कई जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है। आज रविवार को प्रदेश के इंदौर संभाग के जिलों में पानी गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश के कारण आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, डिप्रेशन (अवदाब) के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू जारी है। रविवार से सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा। धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, प्रदेश के 24 जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। इंदौर और उज्जैन में बूंदाबांदी होने का अनुमान है। भोपाल में शनिवार रात से ही बारिश हो रही है। इससे पहले शनिवार को भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, पांढुर्णा समेत कई जिलों में बारिश हुई। शाजापुर के अकोदिया और पांढुर्णा में तो सड़कों से पानी बह गया। भोपाल में बादल छाने और धुंध होने से विजिबिलिटी घट गई। सीजन में पहली बार इतनी ज्यादा धुंध देखी गई।

अगले 24 घंटे के दौरान इंदौर संभाग के धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा, रतलाम, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप खिलेगी। मौसम विभाग ने 27, 28 और 29 अक्टूबर तक बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में असर देखने को मिलेगा।

बता दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिन से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली थी। खासकर रात का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है। शनिवार को बारिश होने की वजह से कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट हुई है। बारिश का दौर थमने के बाद रात के तापमान में गिरावट होने का अनुमान है। मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, भोपाल, बैतूल, गुना, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, नर्मदापुरम, इंदौर, पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन में रात का तापमान 20 डिग्री से ज्यादा है। आने वाले कुछ दिनों में पारा और गिरेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें