
भोपाल। मध्य प्रदेश में आज रविवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में पानी गिरेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 23 जिलों में अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के बीचोंबीच से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की एक्टिविटी भी है। इस वजह से शनिवार को इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर बना रहा। रविवार को भी सिस्टम का असर देखने को मिलेगा इसलिए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के ने ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इससे पहले प्रदेश के निमाड़ में शनिवार को बादल जमकर बरसे। इंदौर में 3.1 इंच पानी गिर गया। वहीं, खरगोन में डेढ़ इंच बारिश हुई। गुना में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, पचमढ़ी, रतलाम, बालाघाट, हरदा, श्योपुर, मंदसौर, धार में भी हल्की बारिश का दौर जारी रहा। रात में भी कई जिले भीगे। नर्मदापुरम के इटारसी और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह से तेज बारिश जारी है। तवा डैम के 13 गेटों में से 3 गेट दो-दो फीट खोले गए हैं। इनसे लगभग 10,542 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। जल स्तर की स्थिति के अनुसार, सेठानी घाट पर 941.90 फीट, तवा डैम पर 1164.40 फीट, बरगी डैम पर 422.76 मीटर और बारना डैम पर 348.23 मीटर जलस्तर दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 36.8 इंच बारिश हो चुकी है। 0.20 इंच पानी गिरते ही इस बार का कोटा फुल हो जाएगा। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 99 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: झाँसी : मऊरानीपुर तालाब से बरामद हुआ लापता युवक का शव, किनारे मिले थे बैग और बाइक