भारी मलबे ने बदरीनाथ हाईवे को किया जाम…रास्ता बंद होने से 300 तीर्थयात्री फंसे

देहरादून : चमोली जनपद में आज मौसम सामान्य है, लेकिन बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के भनेरपाणी में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। सुबह 9 बजे से हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है। इस वजह से करीब 300 यात्री, जिनमें बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे लोग भी शामिल हैं, हाईवे के दोनों ओर फंसे हुए हैं और मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

भनेरपाणी क्षेत्र पहले से भूस्खलन प्रभावित इलाका है, जहां करीब 30 मीटर हिस्से में लगातार भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार को भी यहां भारी मलबा और बोल्डर गिरने से स्थिति और बिगड़ गई। हाईवे को खोलने के लिए एनएचआईडीसीएल की जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगातार मलबा हटाने का काम कर रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें