ऑटो व बोलेरो में हुई जबरदस्त टक्कर , 2 गम्भीर रुप से घायल कई जख्मी

  • थाना नैमिषारण्य का है प्रकरण
  • दो गम्भीर रूप से घायल सीतापुर रेफर
  • कई अन्य हुए घायल
  • तेज रफ्तार के चलते हुए हादसा
  • बोलेरो चालक मौके से फरार

सीतापुर। आज शाम करीब 7:00 बजे नैमिषारण्य तीर्थ स्थित सतगुरु आश्रम के पास ऑटो और बोलेरो की सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो सवार और एक अज्ञात महिला गंभीर रूप से घायल हो गए वही मौके से गुजर रहे 2 बाइकों पर सवार तीन युवक व कई अन्य भी चोटिल हो गए।

स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी सीएचसी पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति में दिख रही अज्ञात महिला व ऑटो चालक 30 वर्षीय सुधीर पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बरगदिया थाना नैमिषारण्य को सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

वहीं घायल 24 वर्षीय गब्बर पुत्र कल्लू , 18 वर्षीय दिवाकर पुत्र डालचंद निवासीगण फूलपुर झरिया थाना नैमिषारण्य 16 वर्षीय जीशान पुत्र शाकिर अली निवासी थाना टड़ियांवा , बोलेरो सवार राजाराम पुत्र नीह , कन्हैयालाल पुत्र विशम्भर , कमरून पत्नी साकिर का इलाज किया जा रहा है।

घटना के बारे में थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया की दुर्घटना में घायलों का उपचार स्थानीय सीएचसी में किया जा रहा हैं वहीं गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को सीतापुर रेफर किया गया है , बोलेरो चालक मौके से फरार है , वाहन को कब्जे में लेकर परिजनों की शिकायत के अनुसार घटना के बारे में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई