गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड: राजस्थान में हीटवेव का कहर, यूपी-बिहार समेत 24 राज्यों में आंधी-बारिश…तेलंगाना ने लू को आपदा किया घोषित

राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को जयपुर, जोधपुर सहित 17 जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी है। इनमें से 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट है। इससे पहले बुधवार को जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 46° सेल्सियस पहुंच गया, जो 6 साल में अप्रैल का सर्वाधिक तापमान रहा।

मध्य प्रदेश में भी बारिश के बाद गर्मी का असर बढ़ गया है। बुधवार को प्रदेश के 9 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। सबसे गर्म रतलाम रहा। जहां तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर में भी तापमान बढ़ सकता है।

उधर, तेलंगाना के 28 जिलों में कम से कम 15 दिनों तक लू की आशंका है। इसे देखते हुए सरकार ने लू को आपदा घोषित कर दिया है। सरकार ने लू लगने से मरने वालों के परिजन को 4 लाख रुपए की सहायता का भी ऐलान किया है। तेलंगाना ऐसा करने वाला संभवतः देश का पहला राज्य है।

गर्मी के बीच, मौसम विभाग ने यूपी, बिहार समेत देश के 24 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अनुमान जताया है। झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और बिहार में भारी बारिश की आशंका है। वहीं, छत्तीसगढ़ में ओले और बिहार, पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

जम्मू का मौसम अचानक बदला, आंधी से पेड़ उखड़े जम्मू में बुधवार शाम मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज हवाओं और बारिश की वजह से सिविल सेक्रेटेरिएट की बाउंड्री का एक हिस्सा गिर गया। कई वाहन दीवार के मलबे की चपेट में आ गए। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

इसके अलावा शहर में मोबाइल टावर, पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की भी खबर है। वहीं, रामबन जिले में ओले गिरने से कुछ पशुओं की मौत हो गई। ओले और बारिश के बाद भूस्खलन से राजौरी जिले के पास जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे बंद हो गया।

हिमाचल में कल से बारिश का ऑरेंज अलर्ट हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले, बर्फबारी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 18 से 22 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

इस वजह से प्रदेश के तापमान में करीब 5 से 7 डिग्री कम हो सकता है। हालांकि, 22 अप्रैल के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। विभाग ने बताया कि 15 अप्रैल तक प्रदेश में केवल 10 mm बारिश हुई है, जबकि इस दौरान 35 mm के आसपास बारिश होनी चाहिए। यह लगभग 70 प्रतिशत की कमी है।

राज्यों से मौसम की तस्वीरें…

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को भारी बारिश हुई।

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को भारी बारिश हुई।

तेज बारिश की वजह से शहर में जलभराव हो गया।

तेज बारिश की वजह से शहर में जलभराव हो गया।

अचानक आई बारिश की वजह से बचने की कोशिश करता लड़का।

अचानक आई बारिश की वजह से बचने की कोशिश करता लड़का।

अब राज्यों के मौसम का हाल…

राजस्थान: 17 जिलों को आज भी झुलसाएगी लू, 4 में रेड-अलर्ट, जैसलमेर में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही, पारा 46 के पार

राजस्थान में भी भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने 17 अप्रैल के लिए भी जयपुर, जोधपुर सहित 17 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। इनमें से 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट है। इससे पहले बुधवार को जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो जिले का पिछले 6 साल में अप्रैल का सर्वाधिक तापमान रहा। ये जिले के औसत टेम्प्रेचर से करीब 7 डिग्री ज्यादा था। 

मध्य प्रदेश: 9 शहरों में पारा 40 डिग्री पार, तेज धूप से बचने भोपाल में छाते निकले; इंदौर में टेंट के नीचे निकल रही बारातें

ओले-बारिश और आंधी का सिस्टम कमजोर पड़ते ही मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में धूप से बचने के लिए छाते निकल गए हैं। वहीं, इंदौर में टेंट के नीचे बारातें निकल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग सबसे गर्म है। ग्वालियर, चंबल संभाग में भी गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। 

बिहार: 13 जिलों में यलो, 24 में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 19 अप्रैल के बाद बढ़ेगी गर्मी, 40 डिग्री के पार जा सकता है पारा

बिहार के सभी 38 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पटना समेत 13 जिलों में यलो, जबकि 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आकाशीय बिजली को लेकर भी चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटे में रोहतास, गोपालगंज और बक्सर गर्म जिला रहा.  

छत्तीसगढ़: 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार, 38.6 डिग्री के साथ दुर्ग रहा सबसे गर्म, रात में सबसे कम तापमान भी यहीं

छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत 10 जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है। इसके चलते दिन और रात के तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। हालांकि, आंधी-बारिश के बावजूद बुधवार को सबसे गर्म दुर्ग रहा। यहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया।  

हिमाचल: ओलावृष्टि-तूफान का ऑरेंज अलर्ट, 4 जिलों में हैवी रेन-फॉल, 5 दिन खराब रहेगा मौसम

हिमाचल के ज्यादातर क्षेत्रों में पांच दिन मौसम खराब रहेगा। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से इस सप्ताह अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) के आरेंज अलर्ट ने किसानों-बागवानों के चिंता बढ़ा दी है। IMD के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और लाहौल स्पीति जिला में कुछेक स्थानों पर भारी ओलावृष्टि हो सकती है। 

पंजाब: तापमान 43 डिग्री के पार, रात 40 किमी की रफ्तार से चली हवाएं, बारिश ने मौसम बदला

पंजाब में पड़ रही गर्मी से बुधवार रात राहत पहुंची। रात पंजाब के कई इलाकों में 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चली। वहीं रात बारिश भी रिकॉर्ड की गई, जिससे गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच कुआलालंपुर से अमृतसर आ रही फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल से फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं, जो आने वाले दो दिन तक जारी रहेगा। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर