सपा कार्यालय पर नेताजी को नम आंखों से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

भास्कर समाचार सेवा

इटावा। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने हेतु पार्टी कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने पदाधिकारियों के साथ पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव एवं समाजवाद के पुरोधा डॉ.राम मनोहर लोहिया के चित्रों पर पुष्प माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी हमेशा कहा करते थे चांद जिसकी झोपड़ी में न उत्तरा हो कभी,मैं वहां ठहरना चाहता हूं-सूरज जिसकी देहरी पर न गया हो कभी,मैं वहां जाना चाहता हूं-जहां सदियों आदमी से आदमी फासला करके रहा-मैं वहां समाजवाद लाना चाहता हूं।ऐसे महान नेता को मैं नमन करता हूं,उन्होंने डॉक्टर लोहिया के भी जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नेताजी एवं लोहिया के विचारों एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा में सपा जिला महासचिव चंदन सिंह बघेल उत्तम सिंह प्रजापति बृजमोहन राजपूत वसीम चौधरी राव सुनीत कुमार हाशिम कुरैशी अनुज यादव किशन यादव एसएम मुस्तकीम मोहित यादव सफीक राजपाल सिंह यादव अवधेश कुमार कुशवाहा बृजेंद्र यादव मास्टर साहब बृजेश कठेरिया रंजीत सिंह राठौर सीटू यादव मनीष कठेरिया अरविंद यादव नितिन यादव सोनू यादव सुशील यादव रोहित श्रीवास्तव शारिक अंसारी अनूप चौधरी नन्हे पहलवान सुखबीर सिंह यादव सोनू राठौर अनुज राठौर स्वदेश यादव देवेंद्र प्रजापति सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें