
- खेत से लौटते वक्त नहर में बहा था युवक, आज मिला शव
- तीन दिन की तलाश के बाद मिली पंकज की लाश, गांव में कोहराम
लखीमपुर खीरी। जनपद के थाना मैलानी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अन्नापुर ग्रांट नंबर 11 निवासी पंकज कुमार (35) पुत्र जमुना प्रसाद, जो तीन दिन पूर्व नहर पार करते समय तेज बहाव में बह गए थे, उनका शव बुधवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला। तीसरे दिन लगातार प्रयास के बाद स्थानीय गोताखोरों और प्रशासन की मदद से चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन आज पूरा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह पंकज अपने भाई मनोज के साथ खेत पर खरबूजे की फसल देखने गया था। खेत नहर के पार स्थित था। काम समाप्त करने के बाद जब दोनों भाई वापस लौट रहे थे, तभी पंकज ने मनोज से कहा कि वह नहर पार कर सीधे घर पहुंचेगा, जबकि मनोज दूसरी ओर से आए। पंकज जैसे ही नहर में उतरा, तेज बहाव के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पानी में बह गया।
मनोज ने यह दृश्य देख तुरंत शोर मचाया और गांववालों को सूचना दी। कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस, तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया।
हालांकि पहले दो दिनों तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। लेकिन बुधवार को तीसरे दिन गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद पंकज का शव नहर में खोज निकाला। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पंकज अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर में इन दिनों जलस्तर अधिक है और बहाव भी तेज है, जिससे इस प्रकार की घटनाएं अक्सर घटित होती हैं।
मैलानी थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया था और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। अंततः सफलता मिली और शव को बरामद कर परिजनों को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें – अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका, वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक
https://bhaskardigital.com/big-blow-to-foreign-students-dreaming-of-studying-in-america-temporary-ban-on-visa-interview/