कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की जमानत याचिका पर सुनवाई टली: 11 मार्च को मिली अगली तारीख

  • तब तक नए मुकदमें की जांच कर 11 मार्च को पेश करने का आदेश

सीतापुर । यौन शोषण के आरोपी सांसद राकेश राठौर की जमानत पर सुनवाई टल गई है। अब उनकी याचिका पर 11 मार्च को सुनवाई होगी। वहीं हाईकोर्ट ने सीतापुर पुलिस को निर्देशित किया है कि सांसद के खिलाफ दर्ज हुए नए मुकदमें की आईओ जांच करे और आने वाली 11 मार्च को कोर्ट के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

आपको बताते चलें कि सांसद राकेश राठौर के विरूद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज है। 31 जनवरी को उन्हें उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था जब वह अपने आवास पर प्रत्रकार वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची थी और उन्हें हिरासत में लेते हुए कोतवाली लाई। जहां पर सभी विधिक कार्रवाइयां करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया।

जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। इसी सिलसिले में पूर्व में सांसद की जमानत को लेकर उनके अधिवक्ता हाई कोर्ट की शरण में गए थे लेकिन उस वक्त 24 फरवरी की तारीख दी गई थी लेकिन 24 को 27 फरवरी लगा दी गई थी और आज जब 27 फरवरी आई तो विधिक कार्रवाई के तहत आगामी 11 मार्च की तारीख लगा दी गई है।

अब तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। वहीं हाईकोर्ट ने सीतापुर पुलिस को निर्देशित किया है कि सांसद के खिलाफ दर्ज हुए नए मुकदमें की आईओ जांच करे और आने वाली 11 मार्च को कोर्ट के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई