
- निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा स्वस्थ जीवन के दिए गए टिप्स
कल्लू वर्मा
मथुरा(वृंदावन)आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सँयुक्त जिला चिकित्सालय में सोमवार को विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।जिसमें निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा स्वस्थ जीवन के टिप्स भी बताए गये। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में सोमवार से स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुरू किया गया है। नगर के सौ शैय्या अस्पताल में मेले का उद्घाटन सांसद हेमामालिनी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व सीएमओ डाक्टर अजय वर्मा ने मेले का जायजा लेकर लोगो से मेले का लाभ उठाने की अपील की। सीएमएस डाक्टर संजीव जैन ने बताया कि इस मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श के अलावा कई रोगों के मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक उपचार व दवाएं वितरित की गयी।

इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत चहल, मथुरा सांसद हैमामालिनी, महापौर डॉ मुकेश आर्य बन्धु, सीएमओ अजय वर्मा, सीएमएस संजीव कुमार जैन, हॉस्पिटल मैनेजर नंदिता सिंह, डॉ नीता जैन, डॉ भूदेव, डॉ चरितेश आदि के अलावा चिकित्सको की टीम व सैकड़ो मरीज मौजूद रहे।










