यतेंद्र सेंगर
हाथरस/सासनी। मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में आज सी0एच0सी0 सासनी में आयोजित एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर व जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने फीता काटकर किया। मेले में ई0एन0टी0 स्पेशलिस्ट, ओर्थोपेडिक सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, आई स्पेशलिस्ट की विशेष सेवाओं के साथ कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, डिजिटल हेल्थ आई0डी0 प्रधानमंत्री डिजीटल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत, दिव्यांग कल्याण विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग, शिक्षा विभाग, खेल कूद एवं युवा कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा मेले में स्टॉल लगाकर सेवाऐं प्रदान की गईं एवं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गईं। मेले में 1462 मरीजों को ओ0पी0डी0 सेवा, 150 आभा हेल्थ डिजीटल आई0डी0 बनायी गयी। ओ0पी0डी0 के तहत स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा सेवाऐं दी गई। 50 लाभार्थियों को ऑखों के चश्में मुफ्त वितरित किये गये। 405 मरीजों द्वारा आयुष ओ0पी0डी0 का लाभ लिया गया। 350 मरीजों द्वारा होम्योपैथी की लाभ लिया गया। 42 लाभार्थियों द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाये गए। युवा कल्याण एवं खेल कूद द्वारा 10 बच्चो को खेल कूद की किट उपलब्ध कराई गई। महिला कल्याण एवं बाल विकास द्वारा 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई। हैल्थ बेबी शो कार्यक्रम के अन्तर्गत 03 बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिये गये। 10 गर्भवती महिलाओं एवं 18 बच्चों को नियमित टीकाकरण की सेवा दी गई एवं 48 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण की प्रथम एवं द्वितीय डोज दी गई। परिवार नियोजन सम्बन्धी सेवाऐं भी प्रदान की गई।
खबरें और भी हैं...
Saif Ali Khan Update: हमला करने वाले संदिग्ध का CCTV फुटेज आया सामने
क्राइम, उत्तरप्रदेश, देश
महाकुम्भ में मोबाइल डिस्चार्ज होने के बाद भी श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025