
- विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जिला अस्पताल व श्रीराम चिकित्सालय का किया निरीक्षण
- मरीजो कों त्वरित गति से चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
अयोध्या। श्रीराम चिकित्सालय की स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने प्रस्ताव भेजने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया है। विधायक ने गुरुवार को जिला अस्पताल व श्रीराम चिकित्सालय का निरीक्षण किया। एडी हेल्थ डा. एपी भार्गव, सीएमओ डा. सुशील कुमार व प्रभारी सीएमएस डा. राजेश सिंह की उपस्थिति में निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्देश दिया।
विधायक ने निर्देश दिया कि इमरजेंसी में आने वाले मरीज को तुरंत भर्ती करके उसका इलाज किया जाय। इसके साथ में तीमारदार से कागजी कार्रवाई होती रहे। कागजी कार्रवाई में किसी का इलाज लेट नहीं होना चाहिए। मरीजों को अस्पताल से दवाएं उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने बताया कि श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या का सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल है। श्री रामनगरी आने वाले श्रद्धालु भी यहां इलाज कराने के लिए आते है।

भगवान राम की नाम की गरिमा के अनुरुप इस अस्पताल का विकास होना चाहिए। इसके साथ में चिकित्सको व पैरामेडिकल स्टाफ में सेवा का भाव भी हो। इस अस्पताल में जो कुछ भी अपग्रेड करने की आवश्यकता पड़ेगी, उसको किया जाएगा। अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया गया है। इसके लिए 15 दिन का समय अधिकारियों को दिया गया है। अस्पताल के पीछे खाली पड़ी जमीन अथवा भवन के द्वितीय तल के निर्माण की आवश्यकता के बारें में अधिकारी प्रस्ताव में जानकारी देंगे। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को उच्चकोटि करने के संकल्पों के साथ काम किया गया। शिक्षा व स्वास्थ्य को केन्द्रित करती हुए योजनाओं की श्रंखलाएं दी गई। आज स्वास्थ्य विभाग लगातार बेहतर से बेहतर होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि गरीबों निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से धनराशि उपलब्ध कराई गयी है। इतनी धनराशि आज तक किसी भी सरकार ने उपलब्ध नहीं कराई है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही।