हेडमास्टर-टीचर सबका एक ही हाल, न तो 11-12 की स्पेलिंग आती न ही CM का नाम पता; राम भरोसे स्कूल

बलरामपुर, छत्तीसगढ़। बलरामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो में कुसमी ब्लॉक के ग्राम पंचायत मड़वा के घोड़ासोत गाँव के एक प्राथमिक स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक न तो ’11’ और ’12’ की स्पेलिंग बता सके और न ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम।

शिक्षकों की अज्ञानता और बच्चों का भविष्य

इस स्कूल में हेडमास्टर सहित कुल दो शिक्षक पदस्थ हैं, और वीडियो में साफ दिख रहा है कि उन्हें सामान्य जानकारी तक नहीं है। जब बच्चों से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया, तो कोई भी बच्चा जवाब नहीं दे सका और आश्चर्यजनक रूप से, शिक्षक और हेडमास्टर भी इस सवाल का उत्तर नहीं दे पाए।

वीडियो में हेडमास्टर जखरियस केरकेट्टा से जब जिले के कलेक्टर, एसपी और डीईओ का नाम पूछा गया, तो उन्होंने सिर्फ “भूल गया हूँ” कहकर पल्ला झाड़ लिया। वह छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री का नाम भी नहीं बता पाए। इसी तरह, एक अन्य शिक्षक से राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम पूछे गए, लेकिन वे भी कोई जवाब नहीं दे सके।

इस स्कूल में 60 बच्चे पढ़ते हैं, और उनके भविष्य की जिम्मेदारी इन्हीं तीन शिक्षकों पर है, जो पिछले 5 साल से यहाँ पढ़ा रहे हैं। जब शिक्षकों से पूछा गया कि बच्चों को सामान्य ज्ञान (GK) कौन पढ़ाएगा, तो हेडमास्टर ने जवाब दिया कि “जनरल नॉलेज की किताब मिलती है, उसी से पढ़ा देंगे।”

शिक्षा विभाग में हड़कंप और जांच के आदेश

इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, बलरामपुर के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डीएन मिश्रा ने जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा, “कुछ नहीं कहना है, बच्चों को जनरल नॉलेज पढ़ाया जाएगा। शिक्षकों की स्थिति पर जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

यह घटना रेखांकित करती है कि जब खुद शिक्षक ही बुनियादी जानकारी नहीं जानते, तो वे बच्चों को क्या सिखा पाएंगे। शिक्षा बच्चों का अधिकार है, और शिक्षक उनके भविष्य गढ़ने वाले कारीगर होते हैं, ऐसे में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।

यह भी पढ़े : हिंदू बेटी से जबरन निकाह कराने की दे रहा था धमकी, 10 साल से झाड़-फूंक कर प्रताड़ित किया, आरोपी नईम गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल